छंद हमारे जीवन की शक्ति है. छंद मनुष्य होने की पहचान है. अच्छी छंदोबद्ध कविता मनुष्य की प्रगतिशीलता के द्वार खोलती है. मानवीय सभ्यता का इतिहास इस बात का साक्षी है. अच्छी गजलें और गीत ताउम्र लोगों की जुबानपर चढ़े रहते हैं. असल में गतिशीलता बनाये रखने के लिए हर कदम पर हम कोई गीत, गजल, दोहा, चौपाई याश्लोक दुहराने लगते हैं. ये छंदोबद्ध कवितायें ही हमें जीवनी शक्ति देती हैं और समय के अनुसार हमें आत्मविश्वास सेभर देती हैं. जबकि छंदमुक्त कविताएँ वैचारिकता के आग्रहों के कारण आम आदमी के जीवन का हिस्सा नहीं बनपातीं. इस लिए छंद प्रसंग शीर्षक इस ब्लॉग के माध्यम से मैं हिन्दी की छंदोबद्ध कविता की दशा और दिशा परबात चीत करना चाहता हूँ. आशा है शाश्वत कविता के समर्थकों का स्नेह मुझे मिलेगा. मैं छंद प्रसंग में आप सभीकवियों, और विचारकों का स्वागत करता हूँ. चुप मत बैठिये छंद प्रसंग के विचार विनिमय मंच पर आपकीप्रतिक्रिया का स्वागत है.
-डॉ. भारतेन्दु मिश्र
लम्बे समय तक कविता ने छांदिक-शास्त्रीयता की मार झेली है और छंदमुक्त कविता उक्त शास्त्रीयता के विरुद्ध एक अभियान जैसी चली। साथ ही,यह भी सच है कि छंद-मुक्ति ने जहाँ एक ओर काव्याभिव्यक्ति को कविता के अखाड़ों से बाहर निकालकर सामान्यजन की अभिव्यक्ति से जोड़ा वहीं काव्यपरक अनुशासनहीनता को भी बढ़ावा दिया। ऐसे में छंद-प्रसंग समकालीन कवियों को काव्य के अनुशासनों को समझा पाने में सक्षम होगा इस आशा के साथ आपका स्वागत है।
जवाब देंहटाएंबलराम अग्रवाल
अच्छी पहल है, स्वागत है. पर कोई भी कविता छंद मुक्त कैसे हो सकती है. हां अतुकान्त छंद हो सकता है, मुक्त छंद होसकता है, विषम मात्रिक छंद होसकता है। विषम तुकान्त छंद की परम्परा शास्त्रीय छंदों में सदैव से रही है। छंद को सिर्फ़ तुकान्त, सममात्रिक शास्त्रीय छंद से जोडना अदूरदर्शिता होगी व हिन्दी, भाषा, कविता व प्रगति के लिये हानिकारक.
जवाब देंहटाएं