रविवार, नवंबर 21, 2010

सादतपुर की इन गलियो ने बाबाको चलते देखा है / भारतेन्दु मिश्र


पूर्वी दिल्ली की करावल नगर विधान सभा क्षेत्र मे स्थित सादतपुर बाबा नागार्जुन नगर के नाम से भी जाना जाता है।आज दि.21-11-2010 को सादतपुर निवासियो ने उनके मित्रो साहित्यकारो के साथ मिलकर उनकी जन्मशती के अवसर पर भव्य आयोजन किया। यह आयोजन किसी सरकारी सहायता के बिना बाबा के प्रति कृतज्ञ साहित्यकारो और जनभावना से जुडे साथियो द्वारा किया गया।
आयोजन की शुरुआतप्रात: प्रभात फेरी से हुई। जिसमे बाबा के पोस्टर लेकर सादतपुर के निवासियो और साहित्यकारोने सडको/गलियो मे फेरे लगाए।
समारोह मे मुख्य आकर्षणरही प्रसिद्ध पेण्टर चित्रकार श्री हरिपाल त्यागी की पोस्टर प्रदर्शनी।ये पोस्टर त्यागीजी ने बाबा की कविताओ के साथ-साथ चित्रित किए है। कविता और चित्र का अद्भुत समायोजनइइन पोस्तरो मे दर्शनीय है।इस पोस्टर प्रदर्षनी का उद्घाटन दिल्ली दूरदर्शन (आर्काइव)की निदेशक श्रीमती कमलिनी दत्त और बाबा की पौत्री कणिका मिश्र ने किया।
इस अवसर पर तयागी जी द्वारा निर्मित बाबा के तैल चित्र का अनावरण और उद्घाटन बनारस से पधारे डाँ वाचस्पति मिश्र ने किया।
। मंच पर वरिष्ट आलोचक डाँ.विश्वनाथ त्रिपाठी,डाँ.भगवान सिंह,हरिपाल त्यागी,कमलिनीदत्त, आदि उपस्थित थे।इस अवसर पर डाँ.प्रीति प्रकाश प्रजापति ने बाबा के दो गीतोका सुमधुर गायन प्रस्तुत किया। बाबा के तैल चित्र पर आधारित निर्दोष त्यागी द्वारानिर्मित पोस्टकार्ड और पोस्टर पुस्तिका को भी इसी अवसर पर जारी किया गया। कार्यक्रममे विश्वनाथ त्रिपाठी जी ने बाबा नागार्जुन की कालजयिता पर प्रकाश डाला।मुरली मनोहरप्रसाद सिंह ने नागार्जुन के जनवादी व्यक्तित्व की घटनाए सुनाई।विष्णुचन्द शर्मा नेकविता सुनाई।रेखा अवस्थी तथा भगवान सिंह ने बाबा के महत्व को सबके सामने रखा।कई सत्रोवाले इस समारोह का संचालन राम कुमार कृषक,हीरालाल नागर,और महेश दर्पण ने किया।इस अवसरपर कुबेरदत्त,सुरेश सलिल ,प्रकाश मनु,रमेश उपाध्याय,दिविक रमेश,क्षितिज शर्मा, राधेश्याम तिवारी,रामनारायण स्वामी आचार्य सारथी,रमेशप्रजापति, रमेश आजाद आदि भी उपस्थित थे।मेरासौभाग्य है कि मुझे भी इस समारोह का हिस्सा बनने का मौका मिला।कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय जीवन ज्योति विद्यालय मे किया गया।प्रस्तुत है कविता पोस्टरो की कुछ झलकियाँ-